अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,हर चोट के निशान को सजा कर रखना ।
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ।
छाव में माना सुकून मिलता है बहुत ,फिर भी धूप में खुद को जला कर रखना ।
उम्रभर साथ तो रिश्ते नहीं रहते हैं ,यादों में हर किसी को जिन्दा रखना ।
रातभर जाग कर रोना चाहो जो कभी ,अपने चेहरे को दोस्तों से छिपा कर रखना ।
तुफानो को कब तक रोक सकोगे तुम ,कश्ती और मांझी का याद पता रखना ।
हर कहीं जिन्दगी एक सी ही होती हैं ,अपने ज़ख्मों को अपनो को बता कर रखना ।
मन्दिरो में ही मिलते हो भगवान जरुरी नहीं ,हर किसी से रिश्ता बना कर रखना ।
मरना जीना बस में कहाँ है अपने ,हर पल में जिन्दगी का लुफ्त उठाये रखना ।
दर्द कभी आखरी नहीं होता ,अपनी आँखों में अश्को को बचा कर रखना ।
सूरज तो रोज ही आता है मगर ,अपने दिलो में ' दीप ' को जला कर रखना
दोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती है जिनकी जिन्दगी मै हो आप जैसा दोस्त उनको
किसी की दोस्ती की जरुरत नहीं पड़ती है किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,दिल कहता है
कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा और यहाँ देखो पानी मे
चलता एक अन्जान साया,शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मेशायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
No comments:
Post a Comment
Please Leave Your Precious Comments Here