अपने बचपन को मैं ढूंढता हूँ |
जिसके साए में सारे नज़ारे हसीं,
चाँद सूरज, सितारे सभी दिलनशीं,
छा रही हो जहाँ हर तरफ ही खुशी,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
खो गया जो जवानी के सैलाब में,
हो के मदहोश कोई हसीं ख्वाब में,
जो मिला न किसी जाम और शराब में,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
कोई मुझको बताये कहाँ बालपन,
मेरा रंगी जहां खुशनुमा वह चमन,
जिसके साए में होते फ़रिश्ते मगन,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ सभी वार दूँ,
मालोज़र हार दूँ दिल औ जा वार दूँ,
गर कोई दे पता कहकशां वार दूँ,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
लाख हों मैक़दे अब मेरी राह में,
लालारुख से हसीं हों मेरी चाह में,
रोक पाए न कोई कशिश राह में,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
**************************************
Poet: Kr. Shiv Pratap Singh
http://kunwarkilekhni.blogspot.com
जिसके साए में सारे नज़ारे हसीं,
चाँद सूरज, सितारे सभी दिलनशीं,
छा रही हो जहाँ हर तरफ ही खुशी,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
खो गया जो जवानी के सैलाब में,
हो के मदहोश कोई हसीं ख्वाब में,
जो मिला न किसी जाम और शराब में,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
कोई मुझको बताये कहाँ बालपन,
मेरा रंगी जहां खुशनुमा वह चमन,
जिसके साए में होते फ़रिश्ते मगन,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ सभी वार दूँ,
मालोज़र हार दूँ दिल औ जा वार दूँ,
गर कोई दे पता कहकशां वार दूँ,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
लाख हों मैक़दे अब मेरी राह में,
लालारुख से हसीं हों मेरी चाह में,
रोक पाए न कोई कशिश राह में,
ऐसे बचपन को मैं ढूँढता हूँ ||
**************************************
Poet: Kr. Shiv Pratap Singh
http://kunwarkilekhni.blogspot.com
Moments make a lifetime
ReplyDeleteIts not necessary 2 spend years
Wid some one..
Its jst the moments spent with
Sumone that define life for years..
SUPPERBBBBBBBB..............
ReplyDeleteEnter islam religion to get heaven
ReplyDeleteAssalaamu Alaykum Warahmatulla hee Wa Barakaatuhu:
I am Aladdin from Egypt & I'd like to thank U all for praying for us & Allah save all muslims.
I'd like to invite U all to come to invest in Egypt as I work a researcher in General authority of investment & free zones so Its web site is:
www.gafinet.org
Allah said in holly koran :"Enter Egypt & U will find what U want" Surat Al baqrah
"who Enter Egypt will be saved" Surat YOUsf
I look forward to see U all investing in Egypt
Yours faithfully
Aladdin
00201223627260