Total Page Views of Dil Se Desi Shayari-Poetry Blog by
Visitors w.e.f. 20.00 Hrs IST 26/06/11

Total Page/Topic Views

Recent Topics

Monday, 11 July 2011

सावन में बिरहा, सावन के मौसम में काली घटा छाई रे !

सावन में बिरहा, सावन के मौसम में काली घटा छाई रे ! 
rain drops wet music graphic

सावन के मौसम में काली घटा छाई रे !

चन्ना घर आजा तेरी याद सताई रे !!१

अम्बुवा के बाग़ों में पड़ रहे झूले,
ऐसे में कैसे कोई मितवा को भूले,
कोयल की कूहू से गूंजे अमराई रे !
चन्ना घर आजा तेरी याद सताई रे !!२

अम्बुवा पे अम्बियाँ नीम पे निम्बौली,
गावें मल्हार सब सखी हमजोली,
ऐसे में कहाँ गया मेरा हरजाई रे !
चन्ना घर आजा तेरी याद सताई रे !!३
rain heavily night city graphic

बदरा गरज रहे, बुंदियाँ बरस रहीं,
पिया के दरस को अँखियाँ तरस रहीं,
बिरहा ने ऐसे में अगन लगाई रे !
चन्ना घर आजा तेरी याद सताई रे !!४
**********************************
Poet: Kr. Shiv Pratap Singh

No comments:

Post a Comment

Please Leave Your Precious Comments Here