Total Page Views of Dil Se Desi Shayari-Poetry Blog by
Visitors w.e.f. 20.00 Hrs IST 26/06/11

Total Page/Topic Views

Recent Topics

Monday, 18 July 2011

गौरी नाथ, कृपालु त्रिलोचन,अविनाशी, शिव त्रिपुरारी

गौरी नाथ, कृपालु त्रिलोचन,अविनाशी, शिव त्रिपुरारी |
भाल त्रिपुण्ड, अर्ध नारीश्वर, नीलकन्ठ जन सुख कारी ||

महादेव देवों के अधिपति बाघम्बर तन पर सोहे,
सीस गंग अर्धंग पार्वति, अर्ध चन्द्र माथे मोहे,
हर हर बम बम के निनाद से गूँज रही दुनिया सारी ||

डिमक डिमक डमरू की ताल पर नाचे धरा गगन सारा,
जटा जूट से कल कल बहती गंगा की अमृत धारा,
शंकर की हुंकार काल सम, वक्र भ्रकुटि प्रलयंकारी ||

बेल पत्र मंदार पुष्प और दूध शहद जल की धारा,
भंग धतूरा, त्रिपुंड चन्दन से अभिषेक लगे न्यारा,
करूँ वन्दना योगेश्वर की मैं सेवक आज्ञाकारी ||

क्षमाशील तुम दयावान प्रभु तुमने सब पापी तारे,
बुद्धिहीन मैं, शरणागत हूँ, क्षमा करो अवगुण सारे,
अपनी भक्ती का प्रसाद दो मुझको नाग मुकुट धारी ||
****************************************
Poet: Kr. Shiv Pratap Singh
http://kunwarkilekhni.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Please Leave Your Precious Comments Here