हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो दिल से दोस्ती करते है,
तुम्हारा पैगाम आये ना आये,
पर हम हर पल याद करते है| ,,,,,,,,,,,,
कुछ रिश्ते खुदा बनता है,कुछ रिश्ते हम लोग बनते है,
कुछ लोग बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है,
वही लोग शायद दोस्त कहलाते है|
रिश्ते तो सभी अनमोल होते है,
पर इसे अहमियत कुछ अच्छे लोग देते है,
दोस्त तो सभी को देता है खुदा,
पर इसमें जगह आप जैसे दोस्त ही लेते है|,,
दोस्ती हर इंसानों को आजमाती है,
किसी से रूठ जाती है और किसी पे मुस्कराती है,
दोस्ती खेल ही ऐसा है,किसी को कुछ दे जाती है तो,
किसी का सबकुछ ले जाती है|,,
ख़ामोशी में जो सुनाओगे वो आवाज हमारी होगी,
जिंदगी भर साथ रहे वो दोस्ती हमारी होगी,
दुनिया कि हर ख़ुशी एक दिन तुम्हारी होगी,
क्योकि उनके पीछे दुआ हमारी होगी
soooo nice.Love it.
ReplyDeletesooooo nice ,Love it.
ReplyDeleteKindly give my camera back.
ReplyDelete