Total Page Views of Dil Se Desi Shayari-Poetry Blog by
Visitors w.e.f. 20.00 Hrs IST 26/06/11

Total Page/Topic Views

Recent Topics

Sunday, 29 January 2012

लैला और मजनूँ के भूत भी पछताते हैँ


तुलसी की जगह Money plant  ने ले ली,


चाचीजी की जगह Aunt ने ले ली!

पिताजी जीते जी डैड 

हो गये 



आगे और भी है आप तो अभी से Glad हो गये!

भाई Bro हो गये बहिन अब Sis हो गयी,

दादा दादी 

की तो हालत टाँय टाँय Fiss हो गयी!



बड़ी बुरी दशा परिचारिका के Mister की हो गयी,

बेचारे की तो बीवी भी Sister हो गयी!




जीती जागती माँ बच्चोँ के लिये Mummy हो गयी,

घर की रोटी अब अच्छी कैसे लगे 

5 रुपये की Maggi




जो इतनीYummy हो गयी!

दिन भर बेटा CHATTING ही नहीँ करता,

रात मे Mobileपर SETTING भी करता है!

लैला और मजनूँ के भूत भी पछताते हैँ,

क्योँकि उनके नाम अब सड़क किनारे नुक्कड़ पे

पुकारे जाते हैँ!LoL

Contributed by Namita Mishra

1 comment:

  1. TOOOOOO CUTEE & well, sadly TRUE tooooo
    TUSH2233@YAHOO.COM

    ReplyDelete

Please Leave Your Precious Comments Here